मैदान-ए-जंग
मैदान-ए-जंग


मैदान-ए-जंग में जब उतर पड़े शूरवीर ।
हर हर महादेव गूंजे ले हाथों में शमशीर।।
वंदेमातरम वंदेमातरम बोल रहे शूरवीर।
महासमर में महारथी कूद पड़े सब वीर।।
आजादी का बिगुल बजे तीरों पे चले तीर।
जान हथेली पे लेकर जब बढ़ चले महावीर।।
शौर्य पराक्रम ओज भर मैदान में बलबीर।
रण कौशल संग्राम में दिखला रहे हैं वीर।।
भारतमाता के जयकारे बरस रहे हैं वीर।
रणभूमि में रणयोद्धा लड़ते युद्ध शूरवीर।।
महाबली महा योद्धा शूरमां औ शूरवीर।
शीश काट चढ़ा देते बलिदानी बलवीर।।