मातृभूमि
मातृभूमि
भारत मां का बेटा हूं मैं,
जननी का भी लाल हूं,
मिट्टी की खुशबू,
मेरे रग-रग में,
भक्ति मेरे खून में,
भारत मां का बेटा हूं मै,
जननी का भी लाल हूं,
फर्ज दिलों-जान में,
भक्ति मेरी शान हैं,
भारत मां का बेटा हूं मैं,
जननी का भी लाल हूं,
मेरे देश को जो ललकारे,
उसके लिए काल हूं,
देश के गद्दारों के लिए,
छाती पर प्रहार हूं,
भारत मां का बेटा हूं मैं,
जननी का भी लाल हूं।
