STORYMIRROR

Deepak Mandrawal

Abstract

3  

Deepak Mandrawal

Abstract

सर्वोपरि भारत

सर्वोपरि भारत

1 min
1.1K

भगवा केवल वस्त्र नहीं है

परमपिता की इच्छा है

इसे पहन कर जिंदा रहना

सबसे बड़ी परीक्षा है


भगवा पहना प्रभु श्री राम ने 

मर्यादा में बढ़े हुए

भगवाधारी महावीर,दुष्टों के 

सम्मुख खड़े हुए


भगवा पहने योद्धा जब रण में 

आ जाता है

दुश्मन पर काल समान बरसता 

है,उसको खा जाता है


भगवा पहने एक युवक अंग्रेजों 

से टकराता है

23 वर्ष की अल्प आयु में भगत 

सिंह बन जाता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract