मास्क
मास्क
देखो माह जून का आया
कोरोना अब तक खत्म ना हो पाया
बैठ घरों में सब समाचार सुनवाते
कितने केस घटे ये बतलाते।
आज प्रथम जून है भाई
जी करता है ठंडा पी लूँ भाई
पर सब मना करते जाते
गला पकड़ेगा नसीहत सुनाते।
जल्द खत्म ये कोरोना हो जाए
वर्ष 2021 का शुभ दिन आये
जब मुँह से मास्क हटाकर मुस्कुरायें
और पसीने से हम निजात पायें।
