Rajeshwar Mandal

Abstract

4  

Rajeshwar Mandal

Abstract

मार्निंग वॉक

मार्निंग वॉक

1 min
11


बहुत दिनों बाद 

आज फोटो खिंचवाया

थोड़ा कमजोर 

थोड़ा बुढ़ा नजर आया

चेहरे पर थीं झुर्रियां 

आंखें कुछ धंसी धंसी

माथे का बाल उड़ा 

मुंछ दाढ़ी पकी पकी


दोस्तों की 

जो थी एक टोलियां

यादों की खजानों से 

उसका एक लिस्ट बनाया

खोज खबर लिया 

कुछ था बिमार 

कुछ को जाने की तैयारी में पाया


सुन जी घबराया

तभी डाक्टर ने थर्मामीटर लगाया

बुखार एक सौ एक

नाड़ी गति कुछ धीमी थी 

एक प्रश्न मन में जो उभरी

इति सी जिंदगी में

क्या खोया क्या पाया

और निष्पक्ष मूल्यांकन में 

उसे भी शून्य पाया ।


बावजूद इसके

रातों को नींद नहीं आती है 

कभी संदुक 

कभी पोटली खंगालता हूं

अर्थविहीन अर्थ को

बारम्बार निहारता हूं

एक अधूरेपन का एहसास

जैसे प्रांगण पड़ा पायदान

तभी भोर खिलखिला हंसता है 

उठ मरदे

व्यर्थ की चिंता क्यों करता है 


अभी कुछ दिन तुम और चलेगा

एक काम कर 

कोलेस्ट्रॉल है तुम्हारा बढ़ा हुआ

मार्निंग वॉक पर नित दिन जाया कर।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract