STORYMIRROR

Vatan Kumar

Tragedy Others

3  

Vatan Kumar

Tragedy Others

मांग ले

मांग ले

1 min
305

Original Song - Saware

Movie- Phantom

Singer- Arijit Singh 



पहले ही क्या मरे कम 

साँसों से बढ़कर लिये दम 

खुद से ही पल पल छुपे हैं 

क्या थे पहले खुले हम 

मांग ले, मांग ले, मांग ले 

(मांग ले वो दुआ, ना कबूला हुआ 

आज कर दे खत्म जो शुरू है किया )(×2)

सुन बैरिया मांग ले 

सुन बैरिया मांग ले। 


हर कल तुमने संवारा

मानो मुझको सम्भाला 

ज़िद से भी मुश्किल हुआ है 

दिल से जीना दोबारा 

मांग ले, मांग ले, मांग ले ह्म्म्म्म 

(मांग ले वो दुआ, ना कबूला हुआ 

आज कर दे खत्म जो शुरू है किया )(×2)


जलती राख सा कर तू आखिर 

और हवा में धुआं कर दिया 

हँसने की सदा जो दुआ थी 

जल के भी अदा कर दिया 

वो हो.......(×4)

सुन बैरिया मांग ले 

सुन बैरिया मांग ले।




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy