माँ
माँ
सबसे पहला दोस्त ,सबसे पहला गुरु होती हैं "माँ"
बच्चे दुखी हो तो ,उनसे पहले रोती है "माँ"
धनवान है वो, जिसके नसीब में होती है "माँ"
पूरी कायनात को हिला देती है, जब रोती है "माँ"
पूरी दुनिया ने माना है , जमी पर जन्नत होती हैं "माँ"
उनसे पूछो कीमत इसकी , जिनके पास सब कुछ है
मगर नहीं होती हैं "माँ"