महोदय मेरा नाम विवेक आहूजा ,निवासी बिलारी जिला मुरादाबाद ,उत्तर प्रदेश है ।मेरी शैक्षणिक योग्यता BSc , LLB है । मै दवा व्यवसाय से जुडा हुआ हूँ । दवा व्यवसाय से जुड़ा होने के कारण अधिक लेखन नहीं हो पाता है लेकिन जो भी खाली समय मिलता है उसमें अधिकतर या तो किताबें पढ़ना या लिखना यही मैंने अपना शौक... Read more
महोदय मेरा नाम विवेक आहूजा ,निवासी बिलारी जिला मुरादाबाद ,उत्तर प्रदेश है ।मेरी शैक्षणिक योग्यता BSc , LLB है । मै दवा व्यवसाय से जुडा हुआ हूँ । दवा व्यवसाय से जुड़ा होने के कारण अधिक लेखन नहीं हो पाता है लेकिन जो भी खाली समय मिलता है उसमें अधिकतर या तो किताबें पढ़ना या लिखना यही मैंने अपना शौक बनाया।
कहानी लेखन मे मेरी रूचि है । लेखन का शौक मेरा कोई नया न शौक नहीं है विद्यार्थी जीवन से ही मैंने थोड़ा बहुत कुछ लिखना शुरू किया कहीं पर भी आते जाते मैगजीनो को पढ़ना और कहानियां पढ़ना मेरा शौक था । इसी तरह लिखने की जिज्ञासा भी मेरे अंदर जागी और धीरे-धीरे मैंने लिखना शुरू किया ,अपने आस-पास हो रही घटनाओं से प्रेरित होकर छोटी-छोटी कहानियों के रूप में लिखना ही मैंने अपना उद्देश्य बनाया है। मेरी सारी कहानियां कहीं ना कहीं किसी न किसी रूप में मेरे द्वारा देखी गई घटनाएं हैं । जिन्हें मैंने कहानी के रूप में लिखने का प्रयास किया । उम्मीद है ,आपको मेरे द्वारा लिखी गई कहानियां पसंद आएंगी ।
मैं कोई प्रोफेशनल राइटर नहीं हूं लिहाजा मेरे द्वारा लिखी गई कहानियों मैं थोड़ी बहुत त्रुटि को कृपया क्षमा करें आपका अत्यंत आभारी रहूंगा।
नाम : विवेक आहूजा
जन्म तिथि : 26/11/1972
जन्म भूमि : बिलारी
कर्म भूमि : बिलारी
शिक्षा : B.Sc , LLB
व्यवसाय : दवा व्यवसाय
शौक : हिन्दी लेखन
पता : तिलक अस्पताल
बिलारी
जिला मुरादाबाद
@9410416986
@7906933255
Vivekahuja288@gmail.com Read less