होली का हुड़दंग है
होली का हुड़दंग है
1 min
246
घोट दी भंग है, मन में उमंग है
दोस्तों का संग है, हाथों में रंग है
होली का हुड़दंग है।
ठंडाई वो याद है, गुजिया का स्वाद है
मन फिर आज, बिन डोर की पतंग है
होली का हुड़दंग है।
पुराने दिन याद है, त्यौहार का नहीं स्वाद है
इस वर्ष की होली, कोरोना ने की बदरंग है
होली का हुड़दंग है ।।