मां तो मां होती है
मां तो मां होती है
मां तो मां होती है भले आज की हो या पुरानी हो मां तो मां होती है।
दिल उसका भी धड़कता है
अपने बच्चों के लिए।
उसको कोई मुश्किल ना आए इसके लिए।
भले वह कितने भी ऊंचे पद पर आसीन हो मगर घर में तो वह मां ही होती है।
जो बच्चों पर जान लुटाती है अपना एक-एक क्वालिटी टाइम बच्चों के साथ बिताती है।
क्योंकि मां तो मां होती है।
नई मांए तो और भी ज्यादा होशियार होती हैं।
हर नई चीज को देखकर उसको जिंदगी में लाकर जिंदगी को सरल बनती हैं।
बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखकर साथ में अपना भी ध्यान रख जाते हैं।
खेल खिलौने सुख सुविधा सब कुछ बच्चों को प्रदान कर बच्चों की पसंद का ध्यान रख अच्छी मां बन जाती हैं।
अपवाद सब जगह होती है उसकी मैं बात नहीं करती।
जो मैंने देखा ,मैंने सुना, मेरे घर में तीन नई मांए हैं।
जो आधुनिक है बहुत पढ़ी लिखी है अपने उच्च पद पर आसीन है।
मगर बच्चों के साथ कोई समझौता कोई खिलवाड़ नहीं।
संस्कार और हर तरह से अच्छा नागरिक बनाने के लिए अपने करियर से भी ब्रेक लेना पड़ा तो लिया।
मगर बच्चों की परवरिश में कोई समझौता नहीं किया। नतीजा उसका आज सामने है।
टॉपर बच्चों का उज्ज्वल भविष्य सामने है।
