STORYMIRROR

Soni Gupta

Abstract Inspirational

3  

Soni Gupta

Abstract Inspirational

माँ सरस्वती

माँ सरस्वती

1 min
311



माँ सरस्वती हम सबके जीवन में उल्लास भरे

संयम सत्य स्नेह का आपसे हमें वरदान मिले


बसंत पंचमी में हर द्वार पर रंगोली के रंग सजे

जब उड़े पतंग आसमान में अपनों का संग मिले


करो उपकार हम पर हमें विद्या का दान मिले

मन और वाणी से शुभ होने का आशीर्वाद मिले


माँ विराजे द्वार हमारे हमें ख़ुशियाँ अपार मिले

हमारी लेखनी को आज नया एक संसार मिले


हम सब आपके चरणों में नवाते शीष चले

स्वर की देवी हमें आपसे हमेशा आशीष मिले 

 

न हो गिले शिकवे सिर्फ जीवन में प्यार पले

हे माँ हमको बुद्धि बल ज्ञान का भंडार मिले


पढ़ लिख बने विद्वान मन में ज्ञान दीप जले

आगे बढ़े कदम नित समाज में सम्मान मिले 


कलम सृजन जब करें लक्ष्य के साथ हम चले

शब्द सृजन जब करें ज्ञान शुद्धता का मिले


माँ सरस्वती हम सबके जीवन में उल्लास भरे

संयम सत्य स्नेह का आपसे हमें वरदान मिले 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract