माँ शारदे (वंदन)
माँ शारदे (वंदन)
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
श्वेत हँस विराजत,
कमल जिसके साजत,
वो वसुधा वाग्देवी,
श्वेत वसनों से सज्जित,
माँ शारदे है, माँ शारदे है
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
मुक्ति की देवी,
चेतना की वाहक,
करुणा की तू तो है प्रति मूरत,
माँ शारदे है, माँ शारदे है
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
