STORYMIRROR

Rishabh Tomar

Inspirational

5.0  

Rishabh Tomar

Inspirational

माँ पर कविता

माँ पर कविता

1 min
737

लिख डालूँ माँ पर कविता मुझ में ये सामर्थ्य नहीं

साथ अगर वो मेरे हो तो होता कभी अनर्थ नहीं


जो जीवन में माँ की सेवा अगर कहीं मैं कर पाया

तो हँसकर लिख सकता हूँ जीवन मेरा व्यर्थ नहीं


भले महल हो पास तुम्हारे लम्बी लम्बी गाड़ी हो

अगर नहीं है माँ जो संग तो जीवन में उत्कर्ष नहीं


अगर मिली जो माँ की दुआएँ तो मैं ये कह सकता

धरती से लेकर अम्बर तक पाना कुछ असमर्थ नहीं


भले हो बीबी सबसे अच्छी बच्चे हो आज्ञाकारी

अगर कहीं माँ वृद्धा आश्रम तो जीवन मे हर्ष नहीं


मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे में जाने से कुछ न होगा

माता पिता से बढ़ के धरती पे होता कोई दर्श नहीं


अगर कही माँ के दिल को तूने ऋषभ दुखाया तो

बंशीधर की इस पूजा का रहता कोई अर्थ नहीं



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational