मां काली
मां काली
नवरात्रि चल रहे हैं,
सब मैया की पूजा कर रहे हैं।
कलश स्थापना करके,
जो को भी बो कर।
माता से प्रार्थना कर रहे हैं,
जल्दी आना इस कोरोना को मिटाना।
महाकाली सुन लो प्रार्थना,
आपके आगे कोरोना वायरस को है कांपना।
जग के तो झूठे नाते हैं,
इसीलिए तो सब दुखड़े सुनाने आपके पास आते हैं।
सुख दुख में दोनों में याद करो माता रानी को,
बाकी सब उन पर छोड़ दो।
सुख क्या है दुख क्या है....
सुख का तो खेल निराला है,
पर दुख में कोई काम नहीं आने वाला है।
सब करके बोलते हैं,
एक परमात्मा है जो देखकर नहीं बोलते।
जिस वक्त सब साथ छोड़ देते हैं,
तब परमात्मा हमें सहारा देते हैं
माता रानी को याद करो,
उनके नाम का जप करो।
माता रानी आएगी,
सबको दर्शन दिखाएगी।
