STORYMIRROR

Atiendriya Verma

Inspirational

3  

Atiendriya Verma

Inspirational

लम्हे ज़िन्दगी के

लम्हे ज़िन्दगी के

1 min
250

ये लम्हे ज़िन्दगी के यूही गुजर जायेंगे 

ये पल भी चला जाएगा 

इस पल में जिलों ये पल भी गुजर जाएगा 

इस पल में गलत करने वालो को माफ करदो

इस पल में अपनी ग़लती की माफी मांग लो 

इस पल किसी से मोहब्बत की है तोह जता दो 

ये पल भी चला जाएगा 


वक्त और साथ किसी के मोहताज नहीं होते 

आज साथ है तोह उसको खुशी से जियो 

ये वक्त कोई खेल नहीं है आज तुम्हारे पास है 

कल पता नहीं हो ना हो 

वक्त और साथ मुकम्मल ना हो तो एक अनकही 

और एक अनसुनी दास्तान बनजाती है 

ये लम्हे ज़िंदगी के उही रहाजाते है 


तू हर लम्हे को जी उसको महसूस कर 

तू हर लम्हे को अपना बना ले 

तू हर लम्हे में अपनी जान लगा दे 

तू हर लम्हे में अपने को पहचान ले 

तू हर लम्हे अपने से जीत और फिर दुनिया से जीत 

ये लम्हे जिंदगी के गुज़र जाएंगे तू हार ना माना ! 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational