STORYMIRROR

Sunil Kumar

Inspirational

4  

Sunil Kumar

Inspirational

लक्ष्मणरेखा

लक्ष्मणरेखा

1 min
374


कोरोना ने खींची जो लक्ष्मणरेखा

उसके पार नहीं हमें जाना है

लॉक डाउन है जब तक देश में

घर में ही समय बिताना है।

कोरोना है संक्रमण की बीमारी

इससे बचना और बचाना है

कोरोना ने खींची जो लक्ष्मणरेखा

उसके पार नहीं हमें जाना है।

बेशक वक्त बुरा है अभी, लेकिन

सजगता से संभल जाएगा

साफ- सफाई और सामाजिक दूरी से

संक्रमण का खतरा टल जाएगा।

संग अपनों के रहना है घर में

बाहर अभी नहीं जाना है

विपदा की इस घड़ी में

सूझ-बूझ से काम चलाना है

कोरोना ने खींची जो लक्ष्मणरेखा

उसके पार नहीं हमें जाना है।

स्वच्छता और सजगता से

कलयुगी रावण को मार भगाना है

कोरोना नहीं खींची जो लक्ष्मणरेखा

उसके पार नहीं हमें जाना है।

बुलंद हौसलों से अपने

इस कोरोना को हराना है

कोरोना ने खींची जो लक्ष्मणरेखा

उसके पार नहीं हमें जाना है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational