लक्ष्मणरेखा
लक्ष्मणरेखा
कोरोना ने खींची जो लक्ष्मणरेखा
उसके पार नहीं हमें जाना है
लॉक डाउन है जब तक देश में
घर में ही समय बिताना है।
कोरोना है संक्रमण की बीमारी
इससे बचना और बचाना है
कोरोना ने खींची जो लक्ष्मणरेखा
उसके पार नहीं हमें जाना है।
बेशक वक्त बुरा है अभी, लेकिन
सजगता से संभल जाएगा
साफ- सफाई और सामाजिक दूरी से
संक्रमण का खतरा टल जाएगा।
संग अपनों के रहना है घर में
बाहर अभी नहीं जाना है
विपदा की इस घड़ी में
सूझ-बूझ से काम चलाना है
कोरोना ने खींची जो लक्ष्मणरेखा
उसके पार नहीं हमें जाना है।
स्वच्छता और सजगता से
कलयुगी रावण को मार भगाना है
कोरोना नहीं खींची जो लक्ष्मणरेखा
उसके पार नहीं हमें जाना है।
बुलंद हौसलों से अपने
इस कोरोना को हराना है
कोरोना ने खींची जो लक्ष्मणरेखा
उसके पार नहीं हमें जाना है।