STORYMIRROR

Kalpana Misra

Abstract

3  

Kalpana Misra

Abstract

लहरों की व्याकुलता

लहरों की व्याकुलता

1 min
563

क्यों तट पर आकर लहरों

तुम अपना सर टकराती हो ?

क्या अपने साजन से मिलने

तुम सागर तट तक आती हो ?


क्यों विचलित इतना रहती हो ?

कभी इधर और कभी उधर,

उद्वेलित होकर फिरती हो।

तट पर सागर के कोई आये,

तुम चरण चूमने आती हो।

 

चूम–चूम चरणों को सबके,

अपने पिया का पता पूछती हो।

कितना प्रेम छुपा अंतस में,

सागर को यह पता नहीं।


इसीलिए लहरें बन कर तुम,

तट पर आ टकराती हो।  


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract