STORYMIRROR

Sunny Lakhiwal

Romance

4  

Sunny Lakhiwal

Romance

लगता है वो मुझको चाहती बहुत है

लगता है वो मुझको चाहती बहुत है

1 min
1.0K

वो आँखों से आँखें मिलाती बहुत है।

वो मुझे देख कर मुस्कराती बहुत है।।


वो बेपरवाह, मेरी खूब परवाह करती है,

लगता है वो मुझको चाहती बहुत है ।।


उन्हें उल्हाना है कि, हम याद नही करते,

पर याद उनकी हर पल, सताती बहुत है।।


उसकी सब सखियाँ जानती है मुझको,

वो मेरे बारे में उनको बताती बहुत है ।।


वो कहती है, मेरी तश्वीरे लॉक में रखना,

वो जमाने से मोहब्बत छुपाती बहुत है।।


जब मैं उससे मिलकर लौटने लगता हूँ,

वो रुकने को मुझको, मनाती बहुत है।।


उसने साँसों पे लिखा है, नाम सनी शायद,

तभी आजकल हिचकियाँ आती बहुत है।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance