STORYMIRROR

Sunny Lakhiwal

Inspirational

3  

Sunny Lakhiwal

Inspirational

वो बुलाता है मगर जाने का नही

वो बुलाता है मगर जाने का नही

1 min
398

वो बुलाता है मगर वहाँ जाने का नहीं।

बाहर कोरोना है उधर जाने का नहीं।।


चाहे कितने भी खास मिले तुझे अपने,

मगर किसी से हाथ मिलाने का नहीं।।


सिर्फ बाजार जाना जरुरी सामान लेने,

मगर चहरे से मास्क हटाने का नही।।


हो लक्षण तो शीघ्र जाँच कराना अपनी,

सिर्फ डर से ये बात छुपाने का नही।।


कुछ दिन जनता कर्फ्यू है मेरे देश में,

आप बिल्कुल भी बाहर जाने का नही।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational