'लौट आया हूं जिंदगी'
'लौट आया हूं जिंदगी'
लौट आया हूं जिंदगी मिलने दोबारा,
मैं वही पुराना पर नये तराने लेकर,
लौट आया हूं जिंदगी मिलने दोबारा,
अब मैं तय्यार सय्यार पाने मंजिल को,
लौट आया हूं जिंदगी मिलने दोबारा,
अब कशिश होगी और कोशिश पाने की,
जो खो गया वह हासिल करने की,
लौट आया हूं जिंदगी मिलने दोबारा,
जो भुला दू उस यतीत को मैं कभी,
न उभर पाऊं तो पंकज कैसे कहलाऊं,
लौट आया हूं जिंदगी मिलने दोबारा,
अपनों को साथ लेकर परायों को अपनाकर
हर आँखों को सच्चा सपना देकर,
लौट आया हूं जिंदगी मिलने दोबारा।