लाल सिंदूर
लाल सिंदूर
लाल सिंदूर लाता है सौभाग्य
हर हिन्दू नारी के जीवन में
सुखी विवाहित जीवन का संदेश लेकर,
तो अन्य शब्दों में लाल सिंदूर से
पवित्र प्रेम भाव का भी विधिवत प्रारंभ होता,
भारतीय संस्कृति का निर्देशन मिलता,
एक प्रतीक आस्था और विश्वास की,
कहानी बयां करती भारतीय नारी की पहचान की।