लाल बत्ती

लाल बत्ती

1 min
1.4K


लाल बत्ती कहती है थम

जल्दी क्या है, रुक जाए हम


करने है हमे काम कई

नही समय हम तो ,भागे अभी

क्या करना नियमो का पालन

देरी का है यही एक कारण


जब देखो रुको हर पाँच मिनट पर

सड़क पर करो यही एक काम

जब देखो लालबत्ती को रुक जाओ

जैसे हम है,उसके कोई गुलाम


नहीं नहीं अरे नहीं बेटा ,ये है जरूरी

ना करो कोई ,इसपे फालतू के रबिस

इससे हमारा जीवन है ,सुरक्षित

इसीलिए तो रहती है सिग्नल पे


पालन इसका करना है जरूरी

जीवन में है बहुत जरूरी

हर नियमों के पालन से

लाल बत्ती के सिग्नल से


ना तुम करो कोई मनमानी

क्योंकि जीवन की सुरक्षित

चले हमारी तुम्हारी

सबकी गाड़ी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational