STORYMIRROR

Kusum Lata

Tragedy

4  

Kusum Lata

Tragedy

क्यों

क्यों

1 min
8

किसी ने पूछा घर के बंटवारे क्यों होते हैं

पैसे के कारण 

विश्वास न होने के कारण 

प्रकृति का नियम है 

विचारों में तालमेल की कमी के कारण 

काम के कारण 

प्रेम के कारण 

गलतफहमी के कारण 

क्या ये सब कारण हो सकते हैं। 

पर क्यों 

बचपन से बड़े होने तक सब साथ रहते हैं 

लड़ाई- झगड़े, मेल मिलाप

रूठना - मनाना, हंसना - रोना

सब साथ साथ किया 

फिर कहाँ मतभेद हो गए 

घरों में दीवारें खड़ी हो गई 

पिता का नेतृत्व कहाँ खो गया 

मांँ की सहनशीलता कब तक साथ दे

भाईयों - बहनों के प्यार में कौन सी रुकावट आ गई

जो घरों में बंटवारे हो गए। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy