क्यो बदल जाते हैं रिश्ते
क्यो बदल जाते हैं रिश्ते




क्यो बदल जाते हैं रिश्तें
जब हम बड़े हो जाते हैं
कहाँ चले जाते हैं वो प्रेम
जब हम बड़े हो जाते हैं
माँ की ममता,पिता का स्नेह
भरा अनुशासन, दोस्तों का गपशप
ये सब कहाँ चले जाते हैं
जब हम बड़े जो जाते हैं
कही कुछ नहीं जाता
ना कुछ परिस्थितिया बदलती है
बस,केवल हम बदल जाते हैं
क्योंकि जब हम बड़े हो जाते हैं