STORYMIRROR

Karishma Gupta

Abstract

2  

Karishma Gupta

Abstract

"कुछ पल"

"कुछ पल"

1 min
34

सुनो कुछ पल खास बनाते हैं 

चलो कुछ पल साथ बिताते हैं ।


जिंदगी की भागमभाग में थोड़ा ठहर जाते हैं

ऐ दोस्त इन्ही पलों में हम अकसर सदियाँ बिताते हैं ।


कुछ मीठा गुनगुनाते कुछ कड़वा भूल जाते हैं 

कुछ सुनहरे लम्हों को फिर यादगार बनाते हैं।


सुनो कुछ पल खास बनाते हैं 

चलो कुछ पल साथ बिताते हैं ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract