कठपुतलियां
कठपुतलियां
कठपुतलियां
काष्ठ से बनाये गये गुड्डे गुडियो के पात्र
संप्रेषण का सशक्त माध्यम
नाटक को प्रस्तूत करने की अप्रतीम शैली
समझाने का वजनदार तरीका
कठपुतलियां
कहती है कहानियॉ
कला का है उत्तम नमूना
मनोरंजन और शिक्षाप्रद
विज्ञापन का सुंदर तराना
कठपुतलियां
जीवन के विभिन्न प्रसंगो की अभिव्यक्ति
सन्देशा जन जन तक पहुचांती
आधुनिक तकनीक से पहले
परंपरागत नाटकीय खेल दर्शाती
कठपुतलियां
जैसे जीवन का ताना बाना
सभ्यता का मनोरंजन
कथा कहानियों का भंडार
जीवित समाज का उत्तम उदाहरण।
