कठिनाईयाँ
कठिनाईयाँ
जिंदगी कठिनाइयों का नाम है
जिंदगी में होते है उतार और चढ़ाव
जहाँ आपके कर्मों का भुगतान होते है
कभी बनते है अपने पराए
तो कभी पराए बनते है अपने
जिंदगी कभी लगती है काटो भरी
कभी जिंदगी लगती है सुलझी हुयी तो
दूसरे पल में लगता है जिंदगी उलझ गयी
जिंदगी चलती रेहती है
जिंदगी में कभी मिलते है सच्चे साथी
तो कभी जानी दुश्मन
जिंदगी कठिनाइयों का नाम है
कभी लगता है अगर कठिनाइयाँ न होती
तो जिंदगी कितनी अच्छी होती
कठिनाइयाँ हुआ तो क्या
कठिनाइयाँ हमें ताकतवर बनाती है
हमें जीना का असली मतलब सिखाती है
ये कठिनाइयाँ ही तो है
जो हमें आगे बढ़ने का हौसला देती है
ये कठिनाइयाँ हमें जिंदगी में खुद से लड़ने का हौसला देती है
यही हिम्मत देती है
बुरे वक़्त में कौन अपना है कौन पराया
यही हमें समझाती है
तो आओ हम सब मिल के कठिनाइयाँ को आने दो उसका हम डट कर सामना करे
क्योंकि यही कठिनाइयाँ हमें असली जिंदगी जीना सिखाती है
यही कठिनाइयाँ में अपनी जिंदगी से प्यार करना सिखाती है
चलो हम उठे एक बेहतर जिंदगी बनाए क्योंकि
जिंदगी कठिनाइयों का नाम है।
