कठिन सवाल
कठिन सवाल
जीवन एक कठिन सवाल है गणित का,
रोज लगता है
आज मिल जाएगा हल इसका,
और रोज ही,
और भी उलझ जाता है ये,
एक नया फॉर्मूला रोज बनता है,
पर उसमें मान रखने पर उत्तर नहीं मिलता है,
लगता सरल
पर कठिन होती जा रही पहेली है
सारे गुणा भाग
और जोड़ घटाने,
सभी पहाड़े और सारे सूत्र
लगा कर देखे
पर इक्वेशन समीकरण गलत ही बन जाता है
काश! इस जीवन प्रश्न की कुंजी भी
बाजार में मिल जाती
