STORYMIRROR

Ritu Purohit

Abstract Action Others

4.5  

Ritu Purohit

Abstract Action Others

जीवन बना पहेली

जीवन बना पहेली

1 min
37

बहुत उलझ गया है सब कुछ

 सुलझाने के चक्कर में 

जो पहले थोड़ा सा भी काम का था

 अब कुछ भी काम न आएगा 

ऐसा बना दिया है 

जीवन तुमने मेरा

  जीवन बना पहेली मेरा 

समझ न मुझको   इसका हल ही आया

पूरी कोशिश करके भी 

उत्तर आज तक जान न पाया 

दुख है,

 दुख है  इसी बात का मुझको

 सबने जब ज्ञानी था मुझे बताया

 फिर कैसे मैं इसको सुलझा न पाया 

पास फेल नहीं है जीवन 

सबको मैंने यही था समझाया 

पर आज इसी बात को

  मैंने खुद ही कैसे झुठलाया


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract