जीवन बना पहेली
जीवन बना पहेली
बहुत उलझ गया है सब कुछ
सुलझाने के चक्कर में
जो पहले थोड़ा सा भी काम का था
अब कुछ भी काम न आएगा
ऐसा बना दिया है
जीवन तुमने मेरा
जीवन बना पहेली मेरा
समझ न मुझको इसका हल ही आया
पूरी कोशिश करके भी
उत्तर आज तक जान न पाया
दुख है,
दुख है इसी बात का मुझको
सबने जब ज्ञानी था मुझे बताया
फिर कैसे मैं इसको सुलझा न पाया
पास फेल नहीं है जीवन
सबको मैंने यही था समझाया
पर आज इसी बात को
मैंने खुद ही कैसे झुठलाया
