आओ पकड़ लो हाथ मेरा
आओ पकड़ लो हाथ मेरा
1 min
43
आओ पकड़ लो हाथ मेरा
बैठो मेरे पास
रख कर सर अपना
कांधे पर मेरे,
"मैं हूं न तुम्हारे साथ" बस इतनी सी तो बात है
जो सुन सकूं तुम्हारे मुख से
चाहत थी मेरी
क्या ये कह पाना तुम्हारे लिए बड़ी बात थी

