STORYMIRROR

Ritu Purohit

Others Romance

4.0  

Ritu Purohit

Others Romance

आओ पकड़ लो हाथ मेरा

आओ पकड़ लो हाथ मेरा

1 min
43

आओ पकड़ लो हाथ मेरा

 बैठो मेरे पास 

रख कर सर अपना  

कांधे पर मेरे,

"मैं हूं न तुम्हारे साथ" बस इतनी सी तो बात है

 जो सुन सकूं तुम्हारे मुख से  

चाहत थी मेरी 

क्या ये कह पाना तुम्हारे लिए बड़ी बात थी


Rate this content
Log in