STORYMIRROR

Savita Jadhav

Inspirational

3  

Savita Jadhav

Inspirational

करवाचौथ

करवाचौथ

1 min
273

निर्जला उपवास करके दिनभर भूखी 

अपने सुहाग की लांबी आयु के लिये

दुल्हन सी सजधजके सोलह श्रृंगार करके,

कर रही इंतजार चांद का पूजा की थाली लिये।

कर रही ख़ुशी ख़ुशी चाँद का दीदार,

हुई इकट्ठा सारी सखियाॅं मनाने करवाचौथ 

माॅंग रही दुआ रबसे .....

रहे सुहाग हमेशा सही सलामत..!!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational