STORYMIRROR

Umesh Shukla

Inspirational

4  

Umesh Shukla

Inspirational

करिए विचार

करिए विचार

1 min
263


गणतंत्र दिवस पर गौर

से करिए आप विचार 

देश औ समाज निर्माण

में आप कितने भागीदार

चिंतन, मनन से ही मिलेंगे

आप को प्रश्नों के जवाब

तब शायद कभी नहीं टूटेंगे

दूजों की पलकों के ख्वाब 

कुछ पल के लिए करिएगा

आजादी के दीवानों को याद

जिनके बलिदानों से ये देश

अपना हो सका है आजाद 

क्या हम उनके सपनों को 

देश में कर सकेंगे साकार 

विषमता और भेदभाव से

मुक्ति जन जन की दरकार 

समाजवाद की राह में बिछे 

जगह जगह शूल जो तमाम

क्या अपनी सक्रियता से उन्हें

हटाने का हो सकेगा इंतजाम।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational