कोशिश
कोशिश
यूँ हमेशा दूसरों का हौसला अफ़जाई करो,
गिर पड़े जो मुश्किलों में तो उनका हाथ धरो।
किस्मत के भरोसे ना कभी तुम रहा करो,
जिंदगी में कोशिश कर हर मंजिल पार करो।
छोटी सी चिंगारी दिल में भर लिया करो,
आत्मविश्वास के बल को और भी सुदृढ़ करो।
देता ना साथ कोई, समझौता न किया करो,
अपने दम पर लड़ो लड़ाई, उसको जीता करो।
सुनाने को दुनिया है बैठे वह ना परवाह करो,
कोशिश का हाथ थामे मुश्किलें पार किया करो।
अंत में होगी जीत तुम्हारी, उसकी ना चिंता करो,
बुलंद हौसलों संग जिंदगी का आकलन किया करो।
