असफलता
असफलता
असफलता से ही सफलता की कहानियाँ शुरू है,
देर से ही सही, दुरुस्त धड़कनों की रवानगी जरूर है।
कहकशां सी जिंदगी नहीं होती हमेशा जान ले जमाना,
मेहनत से सराबोर हो जाते हो तो सफलता क़दम चूमता जरूर है।
गिरा देता है नीचे असफलता, पर उपर उठकर खड़ा करवाता जरूर है,
आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत से नाता जोड़ कर चलो तो
मंजिल तक का सफर मुमकिन होता जरूर है।
जितना पतन होता है, उसकी तिश्नगी से उत्थान का साथ मिलता जरूर है,
कभी आँसुओं के सैलाब में ना डूबे, उससे तैर कर बाहर स्थान बनाना गुरूर है।
हार-जीत का फैसला करता वक़्त है,
हौसला कायम रखना हर हाल में जरूर है,
ख़ुद के वजूद को तवज्जोह दिए चलते जाना,
आज गर मिले धरती, तो कल मिले आसमान जरूर है।
