कोरोना
कोरोना
हर जिंदगी आज महंगी और दौलत सस्ती हो गई।
आज सूना शहर और हर बस्ती हो गई
आज घरों में कैद सारी मस्ती हो गई
हर जिंदगी आज महंगी और दौलत सस्ती हो गई
चलो हमे बस घर में ही रहना है
जिंदगियों को बचाना और कॉरोना को हराना है
आज पूरी दुनियां की बातें सारी रद्दी हो गई
और हर जिंदगी आज महंगी और दौलत सस्ती हो गई
