कोरोना
कोरोना
कोरोना रुपी कहर आज कर रहा है
तबाह संपूर्ण जगत को
विपदा की इस घड़ी में संयम से लेना है ।
हमें काम जब तक न हो हालात सामान्य हमें रहना है ,
केवल घर में ही रहना है केवल घर में ही।।
कोरोना वायरस का प्रभाव कर रहा है तबाह सभी को
कितनों ने अपनों को खोया है
कितने अपनों को हैं खो रहे
हाँ है प्रार्थना ईश्वर से आज संकट की इस घड़ी से दीजिए उबार
हाँ संकट से दीजिए उबार जगत को।
