STORYMIRROR

Devendra Kumar Sharma

Inspirational

4  

Devendra Kumar Sharma

Inspirational

कोरोना वाइरस को आके जड से दूर भगा जाओ - ओ कान्हा जी

कोरोना वाइरस को आके जड से दूर भगा जाओ - ओ कान्हा जी

1 min
539

हम भारतवासी करें प्रार्थना,कान्हा फिर से आ जाओ।

कोरोना वाइरस को आके, जड से दूर भगा जाओ।

ओ कान्हा जी ................जय कान्हा जी।

सुनो हमारे कान्हा जी तुम, प्रतिरक्षा शक्ति बढा देना।

वाइरस के हमले से पहले, वाइरस को ही मिटा देना।

हमें पता है कान्हा जी, यह हम सबका ही दोष है।

प्रकृति से खिलवाड़ कर रहे, नहीं रहता कोई होश है।

मानव मानवता खोये बैठा, स्वार्थ का अन्धा दौर है।

अगर समय से न जागे तो, नहीं बचे यहाँ ठौर है।

कोई कभी न भूख से तडपे, सभी हाथ को काम मिले।

रोजगार का रोना रोये, कोई सुबह न शाम मिले।

ना ना करें हम सब दुर्गुण को, सद्गुण ही अपनायें।

वायदा करें स्वयं सब जन, स्वच्छ और स्वस्थ बनायें।

इसीलिए कर्तव्य को अपना, हम श्रंगार बनायें।

रसमय वाणी को हृदय का, हम सब प्यार बनायें।

सभी जहाँ में स्वस्थ रहें, प्रभु ऐसा कुछ कर जाओ।

कोरोना वाइरस को आके, जड से दूर भगा जाओ।

हम भारतवासी करें प्रार्थना,कान्हा फिर से आ जाओ।

कोरोना वाइरस को आके, जड से दूर भगा जाओ।

ओ कान्हा जी ................जय कान्हा जी।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational