STORYMIRROR

Ragini Sinha

Inspirational

4  

Ragini Sinha

Inspirational

कोरोना को भगाना है

कोरोना को भगाना है

1 min
469

हम सबने यह ठाना है,

कोरोना को भगाना है।

आपको या मुझे ही नही,

सारे हिंदुस्तानियों को

मिलके दीया जलाना है।


हम एक है एक ही रहेंगे है बची ,

अभी भी एकता ये हमे दिखाना है।

न हारे है न हारेंगे आगे कदम बढ़ाना है,

सोशल डिस्टेंस और सेनिटाइजर को 

हर बच्चे बच्चे को अपनाना है।


रहे घरों में बंद, न निकले किसी के संग

न किसी के घर जाना है न किसी को बुलाना है।

लोकडौन का एलान हर हाल में पूरा करना है,

दरवाजे और बालकनी को दियो मोमबती 

टोर्च और फ़्लैश लाइट से जगमगाना है।


5 अप्रैल रात 9 बजे 9 मिनट के लिए,

मोदी जी के बातों का अनुसरण करना है।

शांति का उन्नति का दीप जगमगाना है,

कोरोना से जंग जीत के दिखाना है।


हम सबने यह ठाना है,

कोरोना को भगाना है।

सिर्फ मुझे या आपको ही नही

सारे भारतवासियों को मिलके दिया जलाना है।


अमन, चैन और सुख शांति के लिए,

राष्ट्रसेवा हमे ये करना है।

आओ मिलकर दिए जलाए,

मोदी जी के हम साथ है

एकजुटता हमे दिखाना है।


हम सबने यह ठाना है

कोरोना को भगाना है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational