STORYMIRROR

Dhan Pati Singh Kushwaha

Inspirational

3  

Dhan Pati Singh Kushwaha

Inspirational

कोरोना की हार निश्चित

कोरोना की हार निश्चित

1 min
318


घर पर रहेंगे तो न होगा कोरोना का कोई भी असर,

केवल जीवित मानव कोशिका में प्रजनन का होता डर।


वायरस यानी विषाणु सजीव - निर्जीव की एक कड़ी है,

कोई प्रजनन ये नहीं कर सकती,जब तक निर्जीव पड़ी है।


गर हम रहेंगे घर तो सक्रियता घट , ये निष्क्रिय हो जाएगा,

हम हैं पूर्ण रूप आश्वस्त कि,भारत स्टेज तीन में नहीं जाएगा।


अपवादों को छोड़ दें तो , मिले उत्कृष्ट सहयोग का सकारात्मक असर,

निर्देश संयम से अपनाएं, लाक डाउन खात्मे से पूर्व कोरोना होगा बेअसर।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational