कोरोना जैसा युद्ध से
कोरोना जैसा युद्ध से
कोरोना जैसा युद्ध से
डाक्टर योद्धा लड़ता है
थुक मल और मारपीट से
डट कर सामना करता है।
तभी जिवन किसी का
बचा वह पाता है
ऐसे नहीं उपाधी उसे
भगवान का मिल जाता है।
प्रर्याप्त समय जीवन का
रोगीयो को देता है
सोच समझ कर दवाई
प्रयोग किसी पर करता है।
अश्लील हरकतें रोगीयो का
सहना नर्श करता है
अपना जीवन दाँव पर
लगाना तो पड़ता है।
घर परिवार को छोड़ कर
बेचैनी जिवन जीता है
डॉक्टर मसीहा
जीवन दान देता है
जीवन दान देता है।
