कलम से
कलम से
सफेद कागज पर काली स्याही से,
मैंने रंग बिखेर दिए,
उन बिखरे रंगो में अल्फाज़ लिखे,
जिनमें कुछ ख़्वाब लिखे...
कुछ ख्यालात लिखे...
कहीं तेरा इश्क लिखा कहीं
मेरा इश्क़ लिखा,
कभी पूरा कभी अधूरा
इश्क़ लिखा..
मैंने कलम से अपने ख्यालात लिखे,
जिनमें कुछ नए किरदार लिखे।