STORYMIRROR

saabi .

Abstract Crime Thriller

3  

saabi .

Abstract Crime Thriller

बस एक थप्पड़ मारा था..

बस एक थप्पड़ मारा था..

1 min
206

वो तुम्हारे लिए बस एक थप्पड़ था

सुनो सामने वाले के लिए क्या था..


वो थप्पड़ किसी के आंखों का अश्क बना

वो थप्पड़ किसी के दिल का दर्द बना

वो थप्पड़ किसी के भरोसा टूटने की वजह बना,

वो थप्पड़ किसी के आत्मविश्वास तोड़ गया 

वो थप्पड़ किसी के रूह को झझकोर गया

वो थप्पड़ किसी के दिल को छलनी कर गया 

बस वो एक थप्पड़ किसी को आपकी जिंदगी में

उसकी हैसियत बता गया।।

 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract