बस एक थप्पड़ मारा था..
बस एक थप्पड़ मारा था..
वो तुम्हारे लिए बस एक थप्पड़ था
सुनो सामने वाले के लिए क्या था..
वो थप्पड़ किसी के आंखों का अश्क बना
वो थप्पड़ किसी के दिल का दर्द बना
वो थप्पड़ किसी के भरोसा टूटने की वजह बना,
वो थप्पड़ किसी के आत्मविश्वास तोड़ गया
वो थप्पड़ किसी के रूह को झझकोर गया
वो थप्पड़ किसी के दिल को छलनी कर गया
बस वो एक थप्पड़ किसी को आपकी जिंदगी में
उसकी हैसियत बता गया।।
