STORYMIRROR

KHUSHNUMA BI

Inspirational

4  

KHUSHNUMA BI

Inspirational

कलम का अस्तित्व

कलम का अस्तित्व

1 min
338

मिटा दे मुझे तलवार ऐसा मेरा अस्तित्व नहीं

ना झुके जो मेरे आगे ऐसा कोई अमीर नहीं

मिटा दे किसी की शान यह नहीं हमारी पहचान

जिसने किया मेरा सम्मान वह कहलाया महान

रचाया है हमने सृष्टि का जहां

बनी है हम से आसमान की पहचान

संवारा है भविष्य कितनों का

अमूल्य और बलवान है अस्तित्व हमारा अनोखा

ना मिटा सके कोई आंधी का झोंका

ना झुका पाए पानी बूंदों का

हमारी रेखा ने तकदीरों को रोका

दुर्भाग्य लौट गया बनकर आंधी का झोंका

कलम की ताकत ज्ञानी से पूछो

कर देता है वह जाकर जमीन की धूल को

आसमान से नहीं यह जमीन से पूछो

मुसीबतों से नहीं हौसलों से सीखो

मत होने दो नम आंखों को

मेहनत से अपना भविष्य लिखो

जिस पर हैं हम तैयार सदा

कहते हैं कलम का अस्तित्व मुझको । 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational