कल रात की बात
कल रात की बात
बस जैसे कल रात की ही बात है
लगी वो हमे मिली खिताब है
हमने भी जाकर पूछ लिया
आप सोला है या शबाब है ?
उनका फिर जवाब मिला
अजी मेरा नाम तो समां है
आप परवाने है या आफताब है ?
क्या हम दे पाते किसी को जवाब है ?
इस बात बरसो बित गये
पर जैसे कल रात की ही बात है।
लगता है उत्तर देना था उस दिन
अब बित गयी बरसात है
ना कहना अभी भी देर ना हुई !
अब हम एक और समां के बाप है
हम एक और समां के बाप है।
वैसे एक बात बताए आपको
हमारी पत्नी भी लाजवाब है।
उन समां जी से बड़ी कबाब है
उनसे भी बड़ी कबाब है।
बस जैसे कल रात की बात है !