STORYMIRROR

Pragati Chandrakar

Romance

3.8  

Pragati Chandrakar

Romance

कल रात की बात

कल रात की बात

1 min
445


बस जैसे कल रात की ही बात है

लगी वो हमे मिली खिताब है 

हमने भी जाकर पूछ लिया 

आप सोला है या शबाब है ?


उनका फिर जवाब मिला 

अजी मेरा नाम तो समां है

आप परवाने है या आफताब है ?


क्या हम दे पाते किसी को जवाब है ?

इस बात बरसो बित गये

पर जैसे कल रात की ही बात है।


लगता है उत्तर देना था उस दिन 

अब बित गयी बरसात है 

ना कहना अभी भी देर ना हुई !

अब हम एक और समां के बाप है

हम एक और समां के बाप है।


वैसे एक बात बताए आपको

हमारी पत्नी भी लाजवाब है।

उन समां जी से बड़ी कबाब है 

उनसे भी बड़ी कबाब है।

बस जैसे कल रात की बात है !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance