कल होगी फिर नई सुबह
कल होगी फिर नई सुबह
ना निराश हो..
ना उदास हो..
कर हौसला..
कर कोशिशें..
कल होगी फिर नई सुबह ।
ये मुश्किलें, कठिनाईयां कुछ पल की मेहमान हैं..
तेरे लिए सब आसान है,जो कर ले तू खुद पर यकीन..
तेरी जीत तेरी मुट्ठी में है..
तेरी हार तो तेरा भ्रम हि है..
तेरा हौसला,तेरी कोशिशें बस यही हैं तेरे ख़ुदा..
तू कर ले इबादत जरा..
ना हार तू तेरा हौसला..
ना छोड़ तेरी कोशिशें..
कर फिर हौसला..
कर फिर कोशिशें..
कर ले इबादत जरा..
कल होगी फिर नई सुबह।
तू अकेला नहीं जिसके सपने टूटे..
कुछ युवा भी थे जिनके पग कटे,सपने टूटे..
पर उन्हें अहसास था,मालूम था..
ये मुश्किलें, कठिनाईया कुछ पल की मेहमान है..
उनका हौसला,उनकी कोशिशें ही हैं उनका खुदा..
किया हौसला,
की कोशिशें...
बस यही थी उनकी इबादतें..
कोई चढ़ गया एवरेस्ट पर..
कोई कर गया अद्भुत नृत्य मंच पर..
उनका हौसला,
उनकी कोशिशें ही उनके पग बने..
तू भी यह जानले और मानले..
ये मुश्किलें, कठिनाईयां कुछ पल की मेहमान हैं..
तेरा हौसला,तेरी कोशिशें ही हैं तेरा खुदा..
तू कर ले इबादत जरा..
कर हौसला..
कर कोशिशें..
कल होगी फिर नई सुबह ।
