किताबें जिंदगी की राहें
किताबें जिंदगी की राहें
आधुनिक इंसान की प्राथमिकता,
शिक्षा हो हर किसी के पास,
खूब पढ़े हर कोई,
निखारे अपना आप।
किताबें शिक्षा का अहम हिस्सा,
ये होती सच्ची दोस्त,
करतीं अच्छे बुरे समय में मार्गदर्शन,
कभी नहीं देती धोखा,
न करती कोई मांग।
बस इनको पढ़ो,
संभाल के रखो,
जरूरतमंदों में बांटों,
शिक्षा का प्रसार करो,
शिक्षित समाज का निर्माण करो,
समस्त विश्व का कल्याण करो।
आजकल टैक्नोलॉजी ने कर दिया एक और कमाल,
अधिकतर किताबें,
हैं इंटरनेटट पे उपलब्ध,
बस स्मार्ट फोन लो,
इंटरनेट का पैक लो,
और हर रोज़ ढ़ेर सारी किताबें निशुल्क पढ़ो।
इससे आपकी जानकारी बढ़ेगी,
नयेनये विषयों में रूचि बढ़ेगी,
आपका व्यक्तित्व निखरेगा,
आपको समाज के लिए उपयुक्त बनाएगा,
उन्नति की सीढ़ियां चढ़ाएगा।
हर घर में बनाओ पुस्तकालय,
उसमें किताबें रखो सुरक्षित,
और जो ज़िंदगी भर करेगी,
आपको प्रेरित।
