किताब
किताब
किताब मेरी साथी है
हर पल मेरा साथ देती है
मुझे ज्ञान देती है
मेरा सारी दुःख लेती है
मैं नयी बात जानती हूँ
मैं जीवन में आगे बढ़ती हूँ
मेरी जिंदगी को किताब सुधारती है
मुझे मेरी मंजिल तक ले जाती है
मेरा हर समय सुख से बीतता है
जब किताब मेरे साथ होती है
मैं किताब को सन्मान देती हूँ
मैं हर जगह उसे लेकर जाती हूँ
मुझे ज्ञान देना अच्छा लगता है
ज्ञान दान महा पुण्य किताब कहता है
मैं किताब पढ़ने को कहती हूँ
किताब की खासियत में जानती हूँ।
