STORYMIRROR

Suresh Kulkarni

Inspirational

3  

Suresh Kulkarni

Inspirational

खयाल

खयाल

1 min
384

अरे ऊपरवाला सबका 

खयाल रखता है !

कौन है फरेबी ?

कौन सही चलता है ?

जागता है वो !

सही फल देता है वो !

जैसी हो करनी 

वैसा भर देता है वो !

देर भली दुरुस्त सही

अंत है दैत्यों का यही

चलता है जो मार्ग सही

उसीको ही अपनाता है वो!

रक्खो मन सदा साफ

मन मे रहे ना पाप

तरक्की होगी अपने आप

जागता है वो !

सही फल देता है वो !

चमक दमकपे ना फस जाओ

कौन है फरेबी कौन सही जान जाओ

पकडो सही रास्ता

खुदाका यही वास्ता

देखता है वो सुनता है वो

बोलता नही 

फल देता है वो !



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational