खुशनुमा जिंदगी
खुशनुमा जिंदगी
कितना मुबारक दिन कितनी मुबारक ये शाम है
समा खुशनुमा जैसा खिलते गुलाबों का बगान है,
हर तरफ दुआएं बेशुमार छाया खुशियों का सुरुर है
क्या तोहफा दूं आप दोनों को में आज
जमाने भर की खुशियां, दौलत, शौहरत
बन के तोहफा आप दोनों के नजर है,
बनी रहे जोड़ी आपकी, बना रहे ये साथ
संग रहें दोनों सदा ले हाथों में हाथ,
हाथ में लड्डू और मुंह में घुल जाए मलाई
अपकी खुशनुमा जिंदगी की हार्दिक बधाई।

