STORYMIRROR

Nitu Mathur

Romance

4  

Nitu Mathur

Romance

खुशनुमा जिंदगी

खुशनुमा जिंदगी

1 min
339

कितना मुबारक दिन कितनी मुबारक ये शाम है

समा खुशनुमा जैसा खिलते गुलाबों का बगान है,


हर तरफ दुआएं बेशुमार छाया खुशियों का सुरुर है

क्या तोहफा दूं आप दोनों को में आज

जमाने भर की खुशियां, दौलत, शौहरत

बन के तोहफा आप दोनों के नजर है,


बनी रहे जोड़ी आपकी, बना रहे ये साथ

संग रहें दोनों सदा ले हाथों में हाथ,


हाथ में लड्डू और मुंह में घुल जाए मलाई

अपकी खुशनुमा जिंदगी की हार्दिक बधाई।


 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance