खुशी के गीत
खुशी के गीत
जीवन में यूँ ही उदित सूर्य सम प्रकाश हो,
सफलता मिले न मिले चेहरा न उदास हो।
अपनों के लिए कोई गिला शिकवा न रहे,
किसी के लिए भी दिल में पैदा न खटास हो।
खुशी के गीत सदा मिल हम सब गाते रहें,
अजनबी भी हो, उसे हम अपना बनाते रहें।
ईश से मिली हमें दो पल की यह जिंदगानी,
बनी रहे क्षमता ऐसी कि रोतो को हँसाते रहें।
